अंडर 19 विश्वकप बांग्लादेश ने जीत लिया हैं, लेकिन इस अंडर 19 विश्वकप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भारत के यशस्वी जैसवाल बने. यशस्वी जैसवाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज दिया गया.
यशस्वी जैसवाल ने इस अंडर 19 विश्वकप में 133 की औसत से 400 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बदौलत उनको मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला.
यशस्वी जैसवाल ने फाइनल में भी 88 रनों की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम को जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो भारत को चैंपियन नहीं बना सके और यशस्वी जैसवाल को इस बात का काफी ज्यादा दुःख भी हुआ.
यशस्वी जैसवाल ने कहां कि,” मैंने गलत शॉट खेला था जिस वजह से मैं आउट हुआ. मुझे मैच से पहले वसीम जाफर ने बताया था की तुम बस अपने खेल पर ध्यान दो और जैसे खेलते आए हो वैसा ही खेलते रहो और मैंने वैसे ही किया.”
आपको बता दें कि जो मैन ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी यशस्वी जैसवाल को मिली थी उसके 2 टुकड़े हुए थे और इसकी वजह किसी को अभी तक पता नहीं हैं. मगर आईसीसी के मुताबिक, ट्रॉफी काफी जगह घुमकर आयी थी उस वजह से ये हुआ हैं और अब उस ट्रॉफी को पुरी तरह से ठिक कर दिया गया हैं.