कल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई और केरला के बीच एक शानदार मैच खेला गया जिसे केरला ने धमाकेदार अंदाज में जीता. केरला के लिए युवा बल्लेबाज अजहरुद्दीन ने शानदार शतक लगाया और हर तरफ उनकी चर्चा हुई.
मुंबई और केरला के बीच मैच के दौरान एस श्रीसंत और यशस्वी जैसवाल के बीच भी घमासान देखने को मिला जिसे देखकर सभी हैरान हुए.
एस श्रीसंत ने यशस्वी जैसवाल को गेंद डाली जिसे यशस्वी जैसवाल मारने से चुक गए उसके बाद एस श्रीसंत ने अपने अंदाज में आंख दिखाकर यशस्वी जैसवाल को 2-4 शब्द बोले.
फिर उसके बाद एस श्रीसंत की अगली 2 गेंदों पर यशस्वी जैसवाल ने 2 लगातार छक्के लगाए और एस श्रीसंत को मुंहतोड़ जवाब दिया. यशस्वी जैसवाल के उस 2 छक्कों के बाद एस श्रीसंत शांत हुए.
इस शानदार क्षण का वीडियो जरूर देखें:
— Sandybatsman (@sandybatsman) January 14, 2021