Advertisement
Home Cricket दुनिया की सबसे बड़ी जर्सी बनाकर, BCCI और IPL के नाम दर्ज...

दुनिया की सबसे बड़ी जर्सी बनाकर, BCCI और IPL के नाम दर्ज हुआ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड !

आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल सीजन 15 का मुकाबला खेला जाएगा । ये मैच अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा ।

फाइनल मैच के शुरू होने से पहले ही आईपीएल के नाम एक रिकॉर्ड हो गए । आपको बता दे नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर बीसीसीआई ने क्लोजिंग सरमोनी का आयोजन किया था ।

इस कार्यक्रम के दौरान बीसीसीआई ने एक जर्सी का उदघाटन किया जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया ।

बीसीसीआई ने जो आईपीएल जर्सी लॉन्च किया उसने वर्ल्ड का सबसे बड़ा जर्सी होना का रिवॉर्ड अपने नाम कर लिया l

आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना वाला फाइनल एक रिकॉर्ड और नाम करेगी । आपको बता दे क्रिकेट के इतिहास में पहला फाइनल होगा जिसे एक साथ 1 लाख 30 हजार लोग देखेंगे ।

रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

आपको बता दूं राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स ग्रुप स्टेज बाद भी टॉप 2 पोजीशन पर फिनिश की थी ।

दोनो ही टीमें इस सीजन इससे पहले भी दो बार आपस में भिड़ चुकी है जहां दोनो ही बार गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को फटकानी दी थी ।

https://twitter.com/sharukesh0705/status/1530905004025868288?t=RD42gvK3pcF8lIOT5eLjwQ&s=19

आज आईपीएल के आयोजित क्लोजिंग में शानदार नृत्य एवं भारतीय संस्कृति का प्रस्तुत किया गया । अब सभी दर्शक फाइनल में एक कड़ा मुकाबला का इंतजार कर रहे है ।