महिलाओं का क्रिकेट पिछले कुछ सालों में काफी प्रसिद्ध हुआ हैं और काफी महिलाएं अब क्रिकेट खेलने लगी है. दुनिया में अब काफी देशों की महिलाएं क्रिकेट खेल रहीं हैं.
इस साल जब महिलाओं का टी ट्वेंटी विश्वकप हुआ उसमें रिकॉर्ड ब्रैकिंग दर्शक मौजूद थे और फाइनल में तो काफी ज्यादा दर्शक थे जो एक रिकॉर्ड था. अब दर्शक भी महिला क्रिकेट से काफ़ी जुड़ गए हैं.
महिलाओं का आईपीएल कब होगा इसको लेकर हमेशा चर्चा बनी हुई हैं और अब सौरव गांगुली ने इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं.
सौरव गांगुली ने कहां कि,” इस साल 1 नवंबर से 10 नवंबर के बीच युएई में ही महिलाओं का आईपीएल यानी चैलैंजर कप खेला जाएगा जिसमें सभी देशों की महिला क्रिकेटर शामिल होगी.”
अब ये एक बड़ा रोमांचक क्षण महिला क्रिकेटरों के लिए हैं और सभी फैन्स भी इससे काफी खुश हैं.