भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी ट्वेंटी सीरीज खत्म हो चुकी हैं और भारतीय टीम ने टी ट्वेंटी सीरीज को 5-0 से जीत लिया हैं. भारतीय टीम ने कमाल का प्रर्दशन करते हुए टी ट्वेंटी सीरीज बड़े ही आसानी से 5-0 से जीती.
अब बुधवार से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी और वनडे सीरीज में 3 मैच खेले जाएंगे. उसके बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी. भारतीय टीम वनडे और टेस्ट सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे ऐसी उम्मीद हम कर सकते हैं.
अब कल खेले गए टी ट्वेंटी सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को हराया. इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अपने चेहरे पर आंखों के नीचे गुलाबी रंग का कलर लगाया था.
12 overs into the Indian batting innings at Bay Oval. India 101/2 Bennett dismissing Rahul for 45 in the 12th. Pink zinc on in support of the @WHITE_FERNS ahead of the @T20WorldCup. LIVE scoring | https://t.co/C9zslxZiaE #NZvIND pic.twitter.com/0bK6ixinhR
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 2, 2020
ये गुलाबी रंग का कलर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने क्यों लगाया हैं? ऐसा सवाल सोशल मीडिया पर सभी ने पूछा और उसका जवाब आज हम आपको देंगे.
अब इस महीने के अंत में आईसीसी टी ट्वेंटी महिला विश्वकप खेला जाएगा जिसमें न्यूजीलैंड की महिला टीम भी शामिल हैं और उनकी जर्सी का रंग गुलाबी हैं. अपनी महिला टीम को सपोर्ट करने के लिए न्यूजीलैंड की पुरूषों की टीम ने गुलाबी रंग लगाया था जिससे वो सभी न्यूजीलैंड देशवासियों से अपनी महिला टीम को सपोर्ट करने की अपील कर रहें थे.