टी ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो टी ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के नाम पर दर्ज हैं जिन्होंने टी ट्वेंटी क्रिकेट में सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया है. युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल है, लेकिन 5 ऐसे बल्लेबाज आज हम आपको बताएंगे जो युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
5. ग्लैन मैक्सवेल
ग्लैन मैक्सवेल अॉस्ट्रेलिया के एक शानदार बल्लेबाज हैं जो टी ट्वेंटी क्रिकेट में कमाल के खिलाड़ी हैं. ग्लैन मैक्सवेल काफी आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं और ग्लैन मैक्सवेल युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता रखते हैं. ग्लैन मैक्सवेल शुरूआत से ही काफी आक्रमक खेलते हैं.
4. कॉलिन मुनरो
न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के नाम अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक शामिल हैं. कॉलिन मुनरो काफी आक्रमक सलामी बल्लेबाज हैं जिनके नाम टी ट्वेंटी क्रिकेट में काफी शानदार पारियां मौजूद हैं. कॉलिन मुनरो युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं.
3. हार्दिक पंड्या
भारत के हार्दिक पंड्या काफी शानदार हिटर हैं. आईपीएल में हार्दिक पंड्या की तुफानी पारियां सभी ने देखी है और हार्दिक पंड्या पहली गेंद से छक्का लगाने का माद्दा रखते हैं. युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड को हार्दिक पंड्या तोड़ सकते हैं.
2. हजरतुल्लाह जझाई
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज जझाई के नाम टी ट्वेंटी क्रिकेट में 161 रनों की बड़ी पारी शामिल हैं. अफगानिस्तान के जझाई काफी शानदार आक्रमक बल्लेबाज हैं और युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं.
1. आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज आंद्रे रसेल काफी कमाल के बल्लेबाज हैं. युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता सबसे ज्यादा अगर कोई रखता है तो वो आंद्रे रसेल हैं.