सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के लगभग सभी रिकॉर्ड शामिल हैं और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर ही हैं. अब बल्लेबाजों के लिए पिच काफी आसान रहते हैं और इस वजह से सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड टूट सकता है. आज हम आपको 4 ऐसे ही बल्लेबाज आपको बताएंगे जो सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
4. क्वेंटन डि कॉक
दक्षिण अफ्रीका के क्वेंटन डि कॉक एक शानदार बल्लेबाज हैं और वो अब 27 साल के हैं. डि कॉक के नाम पर 15 वनडे शतक शामिल हैं और वो दक्षिण अफ्रीका के अगले कप्तान भी होने वाले हैं. क्वेंडन डि कॉक का करियर काफी लंबा चल सकता हैं और वो ये रिकॉर्ड तोड़ने के एक दावेदार हैं.
3. बाबर आज़म
बाबर आज़म पाकिस्तान के एक शानदार युवा बल्लेबाज हैं जिनको भविष्य का एक बड़ा बल्लेबाज माना जा रहा हैं. बाबर आज़म अब 25 साल के हैं और उनको पाकिस्तान का कप्तान भी बनाया गया है और उनके नाम 11 शतक मौजूद हैं. वो इस रिकॉर्ड तोड़ने के एक बड़े दावेदार हैं.
2. रोहित शर्मा
फिलहाल वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा एक बड़ा नाम है और उनके नाम 3 दोहरे शतक भी शामिल हैं. रोहित शर्मा 33 साल के है और उनके नाम 29 वनडे शतक मौजूद हैं. वो जिस गती से शतक लगाते हैं वो इस रिकॉर्ड तोड़ने के एक बड़े दावेदार हैं.
1. विराट कोहली
विराट कोहली वनडे क्रिकेट के एक महान बल्लेबाज हैं. विराट कोहली एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते जा रहें हैं और उनके नाम 43 वनडे शतक मौजूद हैं और वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने के बस 7 कदम दूर हैं. वो अगले 2-3 साल में ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.