भारत के हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैं. इरफान पठान ने भारत के लिए काफी क्रिकेट खेला हैं, लेकिन साल 2012 के बाद से उनको भारतीय टीम में मौका नहीं मिला और अब आखिरकार उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया हैं.
इरफान पठान एक शानदार स्विंग गेंदबाज थे और उनको एक शानदार गेंदबाज माना जाता था, लेकिन बाद में वो अच्छे बल्लेबाज भी बने और उन्होंने बल्लेबाजी से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. बाद में बल्लेबाजी की वजह से इरफान पठान का गेंदबाजी से ध्यान हट गया और उनको काफी नुकसान भी हुआ.
आज हम इरफान पठान के बारें में एक ऐसा किस्सा बताने जा रहें हैं जिसे आपने कभी सुना नहीं होगा. ये साल 2005 की बात हैं जब भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में टेस्ट मैच खेला जा रहा था तब कुमार संगकारा ने इरफान पठान के साथ स्लेजिंग की थी.
कुमार संगकारा ने इरफान पठान के मां बाप के उपर काफी गंदी टिप्पणी की थी उसका जवाब देते हुए इरफान पठान ने कुमार संगकारा के पत्नी के उपर गलत अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. तब इन दोनों के बीच बड़ी बहस हुई थी.
जब साल 2008 में कुमार संगकारा और इरफान पठान एक ही आईपीएल टीम में आए तब इरफान पठान ने कुमार संगकारा की पत्नी के सामने उनसे माफी मांगी थी, लेकिन कुमार संगकारा ने कहा था कि गलती मेरी थी ना की तुम्हारी, क्योंकि पहले मैंने गलत अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और ये मामला उसी वक्त शांत हो गया था और दोनों बाद में अच्छे दोस्त बन गये.