साल 2009 में जब भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही थी तब कोलकाता में खेला गया वनडे मैच काफी यादगार रहा था जिसमें भारत ने 300 के उपर के लक्ष्य को हासिल किया था और एक शानदार जीत हासिल की थी.
ये वहीं मैच था जिस मैच के बाद भारतीय क्रिकेट को एक नया सुपरस्टार मिला और वो सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली थे. विराट कोहली ने उस मैच में शानदार शतक लगाया था जो उनके करियर का पहला शतक भी था.
इस मैच में विराट कोहली के अलावा गौतम गंभीर ने भी शतक लगाया था और गौतम गंभीर ने उस मैच में 150 रन बनाए थे और उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया था. गौतम गंभीर का वो वनडे में सबसे बड़ा स्कोर भी था.
वैसे उस मैच के बाद जब गौतम गंभीर को मैन ऑफ द मैच मिला तब गौतम गंभीर ने उस अवॉर्ड को विराट कोहली को देने की घोषणा की. गौतम गंभीर ने तब कहा था कि,” मेरे से ज्यादा मैन ऑफ द मैच के हकदार विराट कोहली हैं क्योंकि उनका ये पहला शतक हैं और उनकी पारी काफी शानदार थी उस वजह से मैं ये मैन ऑफ द मैच विराट कोहली को देता हूं.”