आज ही के दिन साल 2018 में श्रीलंका के कोलंबो में निधास ट्रॉफी का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था. उस फाइनल मैच को आज 2 साल हो गए हैं जो हर भारतीय को हमेशा याद रहेगा.
उस दिन फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को फाइनल में हराया था और ये निधास कप जीता था. भारत के लिए दिनेश कार्तिक हिरो बने थे और उन्होंने कमाल का खेल दिखाते हुए भारत को एक यादगार जीत दिलाई थी.
उस फाइनल में भारत को 166 रनों का लक्ष्य मिला था जिसका लक्ष्य करते हुए एक समय पर भारतीय टीम अच्छी हालत में थी, लेकिन कुछ लगातार विकेट गिरने से भारतीय टीम पर दबाव बढ़ा और बांग्लादेश का पलड़ा भारी हो गया था.
आखिरी 2 ओवर का खेल जब बचा था तब दिनेश कार्तिक मैदान पर आएं और उन्होंने जिम्मेदारी संभाली. भारत को आखिरी 12 गेंदों में 34 रन चाहिए थे और दिनेश कार्तिक ने उस ओवर में रुबेल हुसैन को 22 रन मारें और आखिरी ओवर में भारत को जीतने के लिए 12 रन चाहिए थे.
आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को 5 रन चाहिए थे और सौम्या सरकार की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाया और भारत को एक अद्भुत जीत दिलाई. दिनेश कार्तिक की ये पारी कमाल की थी जो कोई नहीं भूल सकता.