आज भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है और इस मैच में अॉस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 374 रन बनाए और भारत के सामने 375 रनों का लक्ष्य रखा.
इस मैच में भारतीय फिल्डरों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और काफी खराब फिल्डिंग का प्रदर्शन दिखाया और काफी रन छोडे और कैच भी छुटे.
स्टिव स्मिथ ने आज शानदार पारी खेली और शतक लगाया. स्टिव स्मिथ को उनकी पारी में एक बड़ा जीवदान मिला जब शिखर धवन ने उनका एक आसान कैच छोड़ा और उसका फायदा उठाकर स्टिव स्मिथ ने कमाल का शतक लगाया.
शिखर धवन के कैच छोड़ने पर विराट कोहली काफी नाराज़ दिखे और काफी गंभीरता से शिखर धवन की तरफ देखने लगे.
आप भी ये वीडियो देखें:
— Oh My Cricket (@OhMyCric) November 27, 2020