Home Cricket वसीम जाफ़र ने T20 WC के लिए चुनी भारतीय टीम, इस खिलाड़ी...

वसीम जाफ़र ने T20 WC के लिए चुनी भारतीय टीम, इस खिलाड़ी को जगह देकर सबको चौंकाया !

दोस्तो फिलहाल तो भारतीय टीम के मुख्य और युवा खिलाड़ी आईपीएल 2022 में अपनी अपनी टीमों के साथ व्यस्त है। लेकिन आपको बता दे, की आने वाले कुछ महीने भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले है।

क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। पिछले साल इस टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद सुपर राउंड से ही बाहर होना पड़ा था। जिसके चलते इस बार भारतीय फैंस टीम से आगे तक जाने की उम्मीद रखेगे।

टी20 वर्ल्ड कप जल्द ही शुरू होने वाला है। जिसके लिए भारतीय टीम के चयन का अभी से अंदाजा लगाना शुरू हो चुका है। और इसी लाइन में अब टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने अपनी खुद की एक टीम तैयार कर ली है।

जहां उन्होंने अपनी इस टीम में फर्स्ट च्वाइस के चलते ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को जगह दी है। इसके अलावा आईपीएल 2022 में अपने खतरनाक फॉर्म के चलते वसीम ने बतौर तेज़ गेंदबाज अपनी प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को भी टीम में शामिल किया है।

टीम को चुनते समय वसीम जाफर ने एक क्रिकेट वेबसाइट से बताया, की एशिया कप में चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ियों को बिलकुल नही चुनेंगे, जो इस फ्रेम में फिट में बैठे, लेकिन आपको उन्हे समर्थन देना होगा। टीम में दीपक चाहर और मोहम्मद शमी में से किसी एक को जगह देनी होगी। हालाकि अभी भी इस बात कर संदेह है, की क्या दीपक इस टूर्नामेंट के पहले पूरी तरह से फिट हो पाते है या नही।

बतौर बैकअप आप टीम में पृथ्वी शॉ को शामिल कर सकते है, वही राहुल त्रिपाठी की टीम में वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई जा सकती है। इसके अलावा टीम में टी नटराजन भी पक्के दावेदारों में से एक हो सकते है। दोस्तो ये पूरी टीम वसीम जाफर ने अपने हिसाब से चुनी है। आइए एक बार उनकी पूरी टीम के नाम जानते है।


एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिए जाफर की प्लेइंग इलेवन:


केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
टीम के अन्य सदस्य: ऋतुराज गायकवाड़, दिनेश कार्तिक/संजू सैमसन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/दीपक चाहर।