Home Cricket वसीम अकरम पाकिस्तान ही नही बल्कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप...

वसीम अकरम पाकिस्तान ही नही बल्कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं, भारत में भी बहुत मशहूर हैं

वसीम अकरम पकिस्तान के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ी और कप्तान में से एकही जहां उन्होंने काफी समय तक पाकिस्तान के लिए खेला है।

रिटायरमेंट लेने के बाद भी वो क्रिकेट से काफी जुड़े रहते है है जहां वो हर प्रकार के काम में नज़र आते है जहां भारत के भी कई प्रोगाम में वो रहते हैं।

उनके जीवन के बारे में बात की जाए तो उनका जन्म 3 जून 1966 को पाकिस्तान के लाहौर में एक पंजाबी मुस्लिम परिवार में हुआ था।

अकरम के पिताजी का नाम चौदरी मोहम्माद अकरम है जहा वो अमृतसर के पास के एक गांव से है वही उनके माता का नाम बेगम अकरम है।

उनके जीवन के बारे मेबात की जाए तो उन्होंने 1995 में हुमा मुफ़्ती से शादी की थी और उन दोनों के शादी को 14 साल हो गए है।

हालांकि वासिम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा जहां उनकी बीवी की मौत ऑर्गन फेलियर के कारण हो गई थी जहां ये चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में हुआ था।

इसके बाद उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की शनीरा थॉमसन से शादी की है जहां वो लॉ ऑस्ट्रेलिया में ही मील थे और वही से शुरुआत हुई थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के 2011 में।दौरे पर उनकी मुलाकात हुई थी जहां 7 जुलाई 2013 को उन्होंने सगाई की थी वही 12 अगस्त को उन्होंने शादी कर ली थी।

उन्होंने इस शादी के बात बयान में कहा था कि उन्होंने थॉमसन से लाहौर में एक सिंपल तरीके से शादी कर ली है और वो अपने नए जीवन की शुरुआत खुशी सड़ करना चाहते है।

शादी के बाद दोनो लाहौर से कराची चले गए थे जहां 27 दिसंबर 2014 को थॉमसन ने एक बसहे को जन्म दिया जहाँये दोनो कपल का पहला बच्चा था।

शनीरा के जीवन की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही पढ़ाई की थी जहां उन्होंने पब्लिक रिलेशन एक फील्ड में काम भी किया है।