वैसे इन दिनों वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दो हारो के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। और चारों तरफ इसी की चर्चाएं हो रही है। लेकिन आज हम बात करेगे, भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण के बारे में।
मतलब वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण इनका पूरा नाम वांगीपुरापू वेंकट साई लक्ष्मण है। और ये नवंबर 1974 को हैदराबाद में पैदा हुए थे। और इनकी पत्नी शैलजा है। इन दोनो की शादी 16 फरवरी 2004 को हुई थी। और लक्ष्मण ने क्रिकेट से 2012 में सन्यास ले लिया था।
बता दे, की भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज कहे जाने वाले वीवीएस लक्ष्मण को कलाई का जादूगर भी कहा जाता है।और साथ वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण के नाम से भी कई लोग जानते है। और इतना ही नही उनके करियर में अहम योगदान उनकी पत्नी शैलजा का भी है। और इसी के चलते जब लक्ष्मण ने क्रिकेट से दूरी बनाई।
तभी उनकी पत्नी शैलजा ने एक बयान दिया। वीवीएस लक्ष्मण की पत्नी शैलजा ने लक्ष्मण के सन्यास लेने पर कुछ बातो का खुलासा किया था। बताते चले, की लक्ष्मण ने 2012 को इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लिया था।
लेकिन इस सन्यास ले बाद लक्ष्मण को पत्नी शैलजा ने इस पर एक बहुत मजाकिया बात कही। उन्होंने कहा, की क्रिकेट इनकी पहली पत्नी है, और जहीर सी बात है, की उनकी इसकी कमी जरूर सताएगी। बता दे, की लक्ष्मण का पूरा नाम वांगीपुरापु वेंकट साई लक्ष्मण है।
जिनका जन्म हैदराबाद में 1974 को हुआ था।और इतना ही नही इनके फैंस जब भी इनका नाम सुनते है, उन्हे लक्ष्मण द्वारा खेला गया ईडन गार्डेन वाला वो मैच जरूर याद आता होगा।
जिसमे लक्ष्मण ने 281 रनो की पारी खेली थी। और सभी को चौका दिया था। और बाते ये भी है, की उनको वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण बुलाने के पीछे उनकी पत्नी शैलजा का ही बड़ा योगदान है।
शैलजा को लक्ष्मण की मां ने उनके लिए पसंद किया था। और ये दोनो 16 फरवरी 2004 को शादी के बंधन में बंध गए थे। एक इंटरव्यू में खुद लक्ष्मण ने एक बात का खुलासा किया था, उन्होंने कहा था की मुझे अपनी पत्नी पर बहुत गर्व है।
उसने मुझसे बोला था, की शादी के बाद उसकी जिंदगी बदल गई है। उसने मेरे लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया है। और मुझे वेरी वेरी स्पेशल बनाने में उनका ही हाथ है।बता दे, की लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट मैचों में 45.97 की औसत से 8781 रनो का फासला तय किया है। और 86 वनडे मैच में 2338 रन इनके नाम है।
इन्होंने अपने पूरे करियर में 17 टेस्ट और 6 वनडे शतक भी लगाए है। और इसके अलावा इन्होंने आईपीएल के 20 मैचों में 282 रन बनाए।
और आईपीएल के दौरान इनका सबसे ज्यादा 52 रनो का आंकड़ा था। ये थे हमारे भारत के पूर्व महान बल्लेबाज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण जो अपने मैच से इतने साल पहले सन्यास लेने के बाद भी अभी तक सभी के दिलो मे राज करते है।