Home Cricket विवो स्पॉन्सर हटाने पर बीसीसीआई ने दिया बड़ा बयान: देखें

विवो स्पॉन्सर हटाने पर बीसीसीआई ने दिया बड़ा बयान: देखें

भारत और चायना के बीच सीमा विवाद चल रहा हैं और भारत के 20 जवान इसमें शहीद हुए. दोनों देशों के आर्मी के बीच हाथापाई हुई थी जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए.

अब चायना के खिलाफ पूरे देश में आवाज़ उठ रही हैं और चायनीज सामान खरीदने पर लोग पाबंदी लगा रहें हैं. लोग चायनीज कंपनियों का विरोध कर रहें हैं.

अब आईपीएल का स्पॉंनसर विवो हैं जो एक चीनी कंपनी हैं. विवो कंपनी अब आईपीएल का स्पॉंनसर बनी रहेगी या नहीं इसपर सवाल उठ रहे हैं.

Vivo IPL Sponsorship

इस मामलें में बीसीसीआई ने अपना बयान जारी किया है. बीसीसीआई ने कहां कि,” हम सीमा पर जो भी हुआ उससे काफी दुखी हैं. विवो आईपीएल का स्पॉंनसर हैं और अगर देश के लिए हमें हटना पड़ा तो हम विवो स्पॉन्सर को हटा देंगे.”

आगें कहां कि,” इस स्पॉंनसर से हमारे देश को ही फायदा होगा और पैसा हमें ही मिलेगा और ये पैसा बाहर नहीं जाएगा, लेकिन अगर सरकार चाहेगी तो हम विवो हटाएंगे.”