भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है और दूसरे टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं. पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने अर्धशतक लगाया है, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फिर से सभी को निराश किया हैं.
विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाए और टीम साउदी की गेंद पर आउट हुए. विराट कोहली इस पारी में LBW आउट हुए और उनका खराब फॉर्म इस दौर पर अभी तक जारी हैं.
विराट कोहली ने इस न्यूजीलैंड के दौरे पर एक भी शतक नहीं लगाया हैं और साल 2014 के इंग्लैंड दौरे के बाद उनका क्रिकेट करियर में सबसे खराब दौरा साबित हुआ हैं. इस दौरे पर खेली गयी 11 पारियों में विराट कोहली शतक नहीं लगा पाएं हैं.
विराट कोहली को आज भी टीम साउदी ने प्लान बनाकर आउट किया. अॉफ स्टंप की बाहर लगातार गेंद डालते रहें और अचानक से एक गेंद पैर पर डाली जिसमें विराट कोहली LBW हुए.
ये काफी क्लियर आउट था, लेकिन फिर भी विराट कोहली ने रिव्यू लेने का फैसला किया और उस वजह से भारत ने अपना रिव्यू भी गंवाया. अब भारत के पास कोई रिव्यू नहीं बचा है और आगें चलकर इस पारी में इसका खामियाजा भारतीय टीम को उठाना पड़ सकता हैं.
— faceplatter49 (@faceplatter49) February 29, 2020
— faceplatter49 (@faceplatter49) February 29, 2020