आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ये वनडे सीरीज पहले ही हार चुकी है और आज का मैच भारतीय टीम जीतकर सीरीज में 3-0 की हार से बचने की कोशिश करेगी.
वैसे हर मैच से पहले जो भी टीम खेल रही होती उन देशों का राष्ट्रगान होता हैं और सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान के दौरान खड़े रहकर राष्ट्रगान गाते हैं और देश के लिए खेलते हैं.
वैसे राष्ट्रगान के दौरान ऐसा माना जाता है की खिलाड़ियों को और कुछ बोलना नहीं चाहिए और दोनों हाथ नीचे रहकर खड़ा रहना चाहिए और कुछ खाना भी नहीं चाहिए ऐसा बताया जाता है और जो लोग ऐसा नहीं करते उनके खिलाफ लोग हमेशा बात करते हैं.
अब आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वनडे मैच से पहले भारत का राष्ट्रगान चल रहा था तब विराट कोहली कुछ चबाते हुए नजर आ रहे थे और इस वजह से सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा चल रही है कि विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी राष्ट्रगान के दौरान ऐसा कैसे कर सकते हैं और उनको ये करना शोभा नही दे रहा.
ऐसा एक बार राष्ट्रगान के दौरान भारत के खिलाड़ी परवेज रसूल ने भी किया था जब वो कुछ चबाते हुए नजर आए थे और तब उनके खिलाफ काफी कुछ कहां गया था और उनकी आलोचना हुई थी. अब विराट कोहली की भी आलोचना की जा रही है और उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर लोग काफी कुछ बोलते हुए नजर आ रहे हैं.
विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं और उनको भारतीय क्रिकेट का ब्रैंड एंबेसडर माना जाता है तो देश के युवा उनको अपना आदर्श मानते हैं. विराट कोहली जैसे एंबेसडर अगर ऐसा करेंगे तो देश के दूसरे युवा क्या करेंगे ऐसी प्रतिक्रिया लोग सोशल मीडिया पर दे रहे हैं.
Virat Kohli busy chewing something while National Anthem is playing. Ambassador of the nation.@BCCI pic.twitter.com/FiOA9roEkv
— Vaayumaindan (@bystanderever) January 23, 2022