भारतीए टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल लीस्टशार में अभ्यास मैच खेल रहे है। उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।
लेकिन इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हे अपने ऊपर उड़े मजाक का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल कोहली ने मैदान में इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट की नकल करने की कोशिश की, लेकिन वे बुरी तरह फ्लॉप साबित हो गए।
और अब सोशल मीडिया पर उनके फैंस इस वीडियो को काफी जोरो शोरो से शेयर कर रहे है, और उनके मजे ले रहे है।
दोस्तो जब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था, तब टेस्ट मैच के दौरान जो रूट का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था।
इस वीडियो में देखा गया था, की जो रूट अपने बल्ले को बिना छुए उसे मैदान पर बैलेंस करते नजर आए थे। जो रूट के इस कारनामे को फैंस ने जादू का नाम दिया था, हालाकि बाद में ऐसा क्यू हुआ था, इसका असली कारण भी सामने आया था।
लेकिन अब विराट कोहली ने भी अभ्यास मैच के दौरान ऐसा ही करने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें बुरी तरह फ्लॉप रहे।
कोहली का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वे मैदान में खड़े होकर अपने बल्ले को बैलेंस करने की कोशिश करते है। हालाकि ऐसा करने में वे नाकाम रहते है।
और अब विराट कोहली का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वे जो रूट की नकल करते नजर आए।
दोस्तो आपको बताना चाहेंगे, की जो रूट ने भी कोई जादू नहीं किया था, दरअसल ये सारा खेल उनके बल्ले का ही था।
बता दे, की जो रूट जिस बल्ले का इस्तेमाल करते है, उसका फ्लैट तो है, उसमे थोड़ा भी घुमाव नही है। इसके अलावा उनके बल्ले का तो भी काफी चौड़ा है,
जिसके वजह से उनका बल्ला बिना किसी सहारे के मैदान में खुद ही बैलेंस हो सकता है।
लेकिन आपको बता दे, की अपने इसी बल्ले से उन्होंने बहुत सी शानदार पारियों को अंजाम दिया है।
Virat kohli trying to balance his bat on England pitches like Root#ViratKohli𓃵 #IndianCricketTeam #india🇮🇳🇮🇳 #ENGLAND #JoeRoot pic.twitter.com/UovW25cOuT
— viratian (@AasishSinha18) June 23, 2022
और उन्होंने इसी बल्ले से जरिए 12 चौके लगाकर एक शतकीय पारी खेली और टेस्ट में अपने 10000 रन पूरे किए।
वही अगर विराट कोहली की बात करे, तो अभ्यास सत्र के दौरान विराट जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है। उन्होंने बारिश के चलते खेल रुकने के पहले 60 गेंदों में 32 रन हासिल किए है।
इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया। कोहली ने अपनी टीम को काफी हद तक संभाला। वही भारत में 81 रनो में 5 विकेट भी हासिल किए। लेकिन बारिश के कारण अभ्यास मैच को दो बार रोकना पड़ा।