विराट कोहली आईपीएल इतिहास के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले 12 सालों से सिर्फ एक ही आईपीएल टीम के लिए खेले हैं. विराट कोहली ने अपना आईपीएल पदार्पण साल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए किया और 2008 से लेकर आज तक विराट कोहली सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही खेले हैं.
विराट कोहली के साथ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पायी हैं. विराट कोहली बाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान भी बने, लेकिन अभी तक उनको आईपीएल जितने की सफलता नहीं मिली है.
अब विराट कोहली और एबी डिविलियर्स इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बातचीत की है जिसमें विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें की हैं.
विराट कोहली ने कहां कि,” मैं 12 साल से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहा हूं और तुम (एबी डिविलियर्स) पिछले 9 सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहें हैं और हमारा एक ही लक्ष्य हैं आईपीएल जीतना.”
“हम 3 बार जीतने के करीब आए, लेकिन आज तक हम खिताब नहीं जीत पाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैन्स मेरे दिल से जुड़े हुए हैं और मैं कभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को छोड़ने का सोच भी नहीं सकता.”