भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनो काफी खराब फॉर्म से होकर गुजर रहे है। पिछले दो सालो से उनके बल्ले से एक भी शतक देखने नही मिला। इतना ही नहीं बल्कि क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से उन्होंने अपनी कप्तानी भी गवा दी है।
आईपीएल में भी उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नही दिखाया। जिसके चलते अब विराट ने खुद अपनी फॉर्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। विराट ने बताया, की उन्हे अपनी फॉर्म को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं है। और वे इस समय अपने सबसे अच्छे समय को व्यतीत कर रहे है।
विराट ने बताया, की मेरा अनुभव मेरे लिए सब कुछ है, इस चरण में भी या मेरे अतीत में भी मैने जो भी अनुभव प्राप्त किया हो। वो मेरे लिए बेहद खास है। एक बात ये भी है, जो मैं प्रमाणित कर सकता हूं, की मैने कभी खुद को एक व्यक्ति के रूप में ज्यादा महत्व नहीं दिया है।
इसलिए अब जो मैं अनुभव करता हूं, वो ये है, की अब मैं खुद को महत्व देता हु, और मुझे खुद को काफी चिंता है। अपनी वर्तमान मानसिक स्थिति के बारे में विराट ने कहा, की मैं वास्तव में अपने जीवन के सबसे खुशी वाले दौर में जी रहा हूं। मैं मैदान में कुछ भी करता हूं, वह अपने लिए नहीं करता। मैं उस चरण से बहुत आगे जा चुका हूं, और ये मेरे लिए विकास का चरण है।
आगे उन्होंने कहा, की लेकिन ये सब समझने के लिए कुछ भी नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। आपके पास केवल वही चीजें हैं, जिन पर आप काम कर सकते हैं। इस पर कड़ी मेहनत जारी है और उस दृष्टिकोण से मुझे लगता है कि मैं जो कुछ भी कर रहा हूं, उससे मैं खुश हूं।
आईपीएल के चल रहे सीजन में कोहली एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने बैंगलोर के कप्तान के रूप में पदभार संभाला है। आईपीएल 2022 में कप्तान से एक खिलाड़ी के रूप में अपने परिवर्तन के बारे में बात करते हुए कोहली ने खुलासा किया कि डु प्लेसिस के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा है।
आगे विराट ने बताया, की अगर सच बताऊं तो ये एक अलग तरह का एहसास है। मैं ये नही कह सकता, की ये कठिन है। क्योंकि ये कुछ इस तरह है, जिसमे आप नियमित रूप से शामिल हो सकते है। इसलिए सबसे अच्छा ये है, की फाफ डु प्लेसिस के साथ हमेशा से मेरा रिश्ता बहुत अच्छा रहा है।
हमारे पास एक बहुत अच्छा नेतृत्व है, और टीम में हम सभी के लिए एक बहुत अच्छा इनपुट तैयार करते है। वही आईपीएल 2022 में आरसीबी के प्रशंसकों और उन्हे सपोर्ट करने वालो को लेकर विराट ने कहा, की मैं सभी लोगो को उस प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया कहता हूं। जो आपने हमे दिया है। एक टीम के रूप में एक साल भी हम टूर्नामेंट में बने हुए है।
और आगे अभी बहुत कुछ देखने के लिए बाकी है, इसलिए आए और हमारा समर्थन करे। आखरी में विराट ने कहा, की मैं इस विषय में भली भांति जानता हूं, की मुझे अपने देश के हर हिस्से से प्यार और सम्मान मिला है। और इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। क्योंकि इससे मुझे जुड़ाव का एक अलग महत्व मालूम हुआ, और फैंस ने भी मेरे साथ रहकर पिछले कई सालो से इस बात का अनुभव किया है।