दोस्तों आईपीएल का ये सीजन बेहद ही खूबसूरती के साथ आगे बढ़ रहा है। जहां हर तरफ आईपीएल की खुशी देखी जा सकती है।
वही अगर आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी जिन्हे दर्शक बेहद पसंद करते है अगर वे किसी भी मैच में अर्धशतक या शतक लगाते है तो उन खिलाड़ियों के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना ही नहीं होता।
ऐसा ही कुछ हमे चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे आरसीबी और दिल्ली कैपिटल के बीच इस शानदार मुकाबले में देखने मिला।
दरअसल आज आरसीबी और दिल्ली कैपिटल टीम के बीच आईपीएल के इस सीजन का 20वा मुकाबला खेला गया।
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल ने टॉस जीतकर आरसीबी टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
आरसीबी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना दिए।
हालाकि इस मुकाबले में आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने धाकड़ पारी खेली। इस पारी में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 50 रन बना दिए।
विराट कोहली की इस पारी ने दर्शकों को बेहद खुशी दी।
वही दूसरी ओर विराट कोहली ने भी जब अर्धशतकीय पारी खेली उसके बाद उन्होंने बेहद खास अंदाज में पारी को सेलिब्रेट किया।
बताना चाहेंगे, की जैसे ही विराट ने 50 रन पूरे किए वैसे ही उन्होंने दर्शकों की ओर सीने मे हाथ ठोक कर अपनी खुशी जाहिर की।
इतना ही नहीं वही दूसरी ओर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी इस मुकाबले के लिए स्टेडियम में मौजूद थी।
और विराट द्वारा खेली गई इस लाजवाब पारी को देखकर अनुष्का भी खुशी से पागल हो गई और खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं।
दोस्तो विराट की इस पारी ने दर्शकों को बेहद खुश किया है, भले ही अब वे आरसीबी टीम के कप्तान नही है, लेकिन टीम के लिए आज भी वे धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए और एक धाकड़ खिलाड़ी के रूप में जाने जाते है।
वही अगर इस मुकाबले की बात करे तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 20 ओवर में 175 रन का लक्ष्य दिया है।
खबर लिखे जाने तक दिल्ली टीम 17.2 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना चुकी है।