भारतीय टीम अभी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में व्यस्त है जहां अब इस सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाना ही जोकि कल अहमदाबाद के मैदान में होगा।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आ रही है जहां पहले दोनो टीमो के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंडर 4 टेस्ट मुकाबले खेले जाने वाले हैं।
इस टेस्ट सीरीज की जमकर तैयारी शुरू हो गई है और भारतीय टीम इस सीरीज को जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।
इसी बीच अभी भारत के स्टार खिलाड़ी और विश्व मे सबसे अच्छे बल्लेबाजो में से एक विराट कोहली से जुड़ी हुई एक खबर सामने आ रही है।
विराट कोहली अभी छुट्टी पे है जहां उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम मिला है। इसी कारण व्व अभी धार्मिक अनुष्ठान में गए है।
उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जहां व्व अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश के स्वामी दयानद गिरी आश्रम गए हुए है और मंगलवार को धार्मिक अनुष्ठान होने वाला है।
ये गुरु प्रधानमंत्री के भी गुरु माने जाते है जहां साल 2015 में पहली बार नरेंद्र मोदी दयानंद गिरी से मुलाकात करने पहुँचे। इसी कारण ये आश्रम तब से काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो गया।
इसी के साथ ये भी खबर सामने आ रही है जहां उनके योगा गुरु भी उनके साथ आश्रम में है और मंगलवार को योगाभ्यास और पूजा के बाद एक भंडारे का भी आयोजन होने वाला है।
ऐसा माना जा रहा है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के प्रार्थना करने के लिए गए थे। आज कल विराट कोहली सीरीज से पहले पूजा करने के लिए चले जाते है।
इस से पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरआत से पहले दोनो ने वृन्दावन का दौरा किया था जहां उन्होंने श्री परमानंद जी से मुलाकात की थी।
भारतीय टीम विराट कोहली के ऊपर काफी ज्यादा निर्भर रहेगी जहाँ इस बार पंत की अनुपस्थिति में विराट कोहली के ऊपर रन गति को चलाने का काफी ज्यादा दबाब होगा।