भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में हमें एक शानदार खेल देखने को मिला. सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच यादगार रहा और भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल करते हुए सिडनी टेस्ट को ड्रॉ किया.
सिडनी टेस्ट वैसे काफी विवादों में भी रहा. दर्शकों द्वारा भारतीय खिलाडियों पर अभद्र टिप्पणी की गयी जिस वजह से काफी विवाद हुआ. उसके अलावा टीम पेन और रविचंद्रन अश्विन के बीच आपसी बातचीत हुई जिसमें टीम पेन ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर गन्दे शब्दों का इस्तेमाल किया.
उसके अलावा सिडनी टेस्ट को लेकर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें स्टिव स्मिथ पिच को खराब करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन अब इसी को लेकर एक नया वीडियो सामने आया है जिसके बाद ये साफ हो गया है की स्टिव स्मिथ ने कोई गलती नहीं की है और वो पिच के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर रहे थे.
फैन्स ने स्टिव स्मिथ को चीटर बोला था, लेकिन अब वहीं फैन्स उनसे माफी मांगते हुए दिख रहें हैं और स्टिव स्मिथ कोई गलत काम नहीं कर रहे थे ये इस वीडियो के बाद साफ हो गया है.
वीडियो देखें:
Full video of Steve Smith incident 👇🏻 pic.twitter.com/wQRmaLMNWR
— middle stump (@middlestump4) January 12, 2021