भारतीय महिला लीग का आज दूसरा दिन है जहां आज शाम के मुकाबले में गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स का सामना हुआ था।
इस मुकाबले को जीत कर यूपी वारियर्स की टीम ने कमाल की वापसी की है जहां इस जीत के साथ उन्होंने अपना पहला जीत दर्ज किया है।
एक समय वो इस मुकाबले में काफी ज्यादा पीछे नज़र आ रहे रहे था जहां इसके बकक़्फ़ उन्होने कमाल की वापसी करके मुकबले जीत लिया।
इस मुकाबले को कमाल के तरीके स्व उन्होंने मात्र 3 विकेट से जीता है जहां ये मुकाबला अंतिम ओवर तक गया था और लास्ट बॉल पर निणर्य हुआ।
इस मुकाबले के बारे मे बात की जाए तो इस मैच में स्नेह राना ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
उनका ये निर्णय सही साबित हुआ जहां इस मुक़ाबले में उनके बल्लेबाजो ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और बोर्ड लार 169 रन जड़ दिए।
गुजरात की टीम की तरफ से उनके मिडल आर्डर बल्लेबाज़ हरलीन दियोल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी जहां उन्होंने 32 गेंदो पंर 46 रन बनाए थे।
टारगेट का पीछा करने उतरी यूपी की टीम के लिए शरूआत अच्छी नही रही जहां उन्होंने जल्द ही विकेट गवा दिए वही लगातार अंतराल पर उन्होंने विकेट गवाया है।
किरण निवगिर को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया जहां उन्होंने 43 गेंदो में 53 रनो की पारी खेली है जिसमे 5 चौके और 2 छक्के शमिल थे।
हालांकि इसके बाद ग्रेस हैरिस ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की जहां उनके ही अर्धशतक के कारण टीम ये मुकाबला जीत पाई है और वो ही हीरो थी।
गुजरात की गेंदबाज़ी के तरफ से किम गार्थ ने आज कमाल की गेंदबाजी की जहां उन्होने आज अपने 4 ओवर के स्पेल कुल 5 विकेट चटका लिए थे।