Home Cricket अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम के बारें में जाने हर एक बात जिस...

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम के बारें में जाने हर एक बात जिस बारें में आपको पता नहीं होगा

Unknown facts about Worlds Biggest Cricket Motera Stadium

अहमदाबाद में बना मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हैं जिसकी दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार हैं. इस स्टेडियम को बनने में 5 साल का समय लगा और अब ये स्टेडियम बनकर तैयार हो चुका हैं जिसको आज नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान खुला कर दिया हैं.

इस स्टेडियम के बारें में आपको सभी बातें पता नहीं होगी जिसे आज हम आपको बताएंगे.

Motera Stadium in Ahmedabad

>> अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार हैं जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हैं ही, लेकिन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा खेल का मैदान हैं. नॉर्थ कोरिया के रनग्राडो स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम हैं जिसके बाद अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम हैं.

>> अहमदाबाद स्टेडियम का निर्माण अॉस्ट्रेलिया की कंपनी पोपीलोस ने की है.

>> ये स्टेडियम 61 एकड़ जमीन पर बना है और इस स्टेडियम में आनें के लिए 3 रास्ते हैं.

>> इस स्टेडियम में 76 कोरप्रैट बॉक्स हैं और ओलंपिक की तर्ज पर एक स्विमिंग पूल भी हैं.

>> इस स्टेडियम के अंदर इनडोर अभ्यास पिचें भी बनाई गई हैं.

>> इस स्टेडियम में 3000 कार और 10000 बाइक पार्किंग की क्षमता हैं.