आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी ट्वेंटी मैच में भारतीय टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 125 रन बना पायी.
भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 67 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन श्रेयस अय्यर को दूसरी तरफ से सपोर्ट नहीं मिल पाया.
इंग्लैंड की पारी के दौरान लोकेश राहुल ने कमाल की फिल्डिंग की. जॉस बटलर के शॉट पर लोकेश राहुल ने शानदार छक्का रोका और कमाल की फिल्डिंग की.
लोकेश राहुल ने इस फिल्डिंग से 5 रन रोके और अपनी फिल्डिंग का कमाल सभी को दिखाया.
इस शानदार फिल्डिंग का वीडियो देखें:
KL Rahul shows us how it’s done in the field 👌
Pictures from Sky Sports pic.twitter.com/bejUyINycn
— fanatix (@therealfanatix) March 12, 2021
He can do everything! 🔥🤟#KlRahul #INDvsEND #INDvENG #T20I pic.twitter.com/OPQXRM3wTS
— Kunal Yadav (@kunaalydv) March 12, 2021