भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने अभी इतिहास रचा था जहां उन्होंने अभी इंग्लैंड को हरा कर पहली अंडर 19 महिला टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था।
भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जहां इस पूरे टूर्नामेंट के दैरान भारतीय टीम ने अपना दबदबा बना कर रखा हुआ था।
इस टूर्नामेंट के दौरान भारत को कई मैच विनर मिले जहां उन्होंने काफी अच्छे प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है और अपना नाम रौशन किया है।
उन्ही नामो में से एक नाम है सौम्या तिवारी का जिन्होंने ही विनिंग शॉट लगाकर भारत को इस टूर्नामेंट में विजय घोषित किया था।
फाइनल मुकाबले में जब भारतीय टीम ने 2 शुरुआती विकेट गवा दिए तब उन्होंने काफी अच्छे से पारी को संभाला था और 37 गेंदो में 24 रन बना कर भारत को जीत दिलवाई थी।
इसके बाद अब उनके परिवार और घर मे जश्न का माहौल है जहाँ घर मे खुशी की लहर है और सभी लोग काफी खुशी से जश्न मना रहे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सौम्या तिवारी अभी 12वी कक्षा में पढ़ाई कर रही है जहाँ अभी वो कॉमर्स से भी पढ़ाई कर रही है इसी बीच उन्होंने सभी को गर्व महसूस करवाया है।
सौम्या के परिवार की बात की जाए तो वो कलेक्टोरेट निर्वाचन में एक कर्मचारी है और उनकी माँ एक हाउस वाइफ है और वो बहुत साधारण परिवार से आती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सौम्या की कैरियर की शुरआत ग्वालियर से हुई थी जहां जहां जब उन्होंने वहां पर अच्छा प्रदर्शन किया था तब उनपर ध्यान गया था।
उनके कोच चित्रा बाजपेई ने उनके इस कैरियर में।काफी अहम योगदान निभाया है जहां उन्होंने ही सौम्या को कोचिंग दी है वही वो ही सौम्या को ग्वालियर लेकर गए थे।
सौम्या की माँ ने बातचीत के दौरान बताया था कि उनके 2 सपने है जहां उनका पहला सपना है कि वो विराट कोहली से मिले वही उनका दूसरा सपना ये है कि वो भारत की टीम को लीड करे।
उनके पिताजी ने कोरोना काल मे घर मे ही अभ्यास के।लिए जगह बना ली थी और इसमें उन्होंने काफी मेहनत की थी, उनकी इस सफलता में उनके पिताजी का काफी अहम हाथ था।