वेलिंगटन में चल रहे पहले टेस्ट का तीसरा दिन आज खेला गया. पहली पारी में भारतीय टीम ने 165 रन बनाए थे तो उसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 348 रन रन बनाए. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 183 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली हैं और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए हैं और अभी भी 39 रन पीछे चल रहें हैं.
दूसरी पारी में अब तक भारतीय बल्लेबाजों ने फिर से निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं और सिर्फ मयंक अग्रवाल ने अर्द्धशतक लगाया. पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली फिर से असफल साबित हुए और अब भारतीय टीम पर काफी दबाव हैं.
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शानदार प्रदर्शन किया और 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं. ट्रेंट बोल्ट ने पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का विकेट लिया, लेकिन उसमें चेतेश्वर पुजारा को उन्होंने जिस गेंद पर आउट किया वो काफी शानदार था.
ट्रेंट बोल्ट ने चेतेश्वर पुजारा को राउंड दी विकेट आकर बोल्ड किया. ट्रेंट बोल्ट की वो गेंद काफी स्विंग होकर अंदर की तरफ आयी जिसे चेतेश्वर पुजारा ने छोड़ दिया, लेकिन ये गेंद इतनी ज्यादा स्विंग होगी ऐसा चेतेश्वर पुजारा ने सोचा भी नहीं होगा.
ये गेंद कमाल की स्विंग गेंद थी जिसे देखकर सभी हैरान रहें. आप भी इस शानदार गेंद का वीडियो जरूर देखें.
— Cricket Lover (@Cricket50719030) February 23, 2020