आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुरू हुआ जिसका पहला दिन आज खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और आज भारतीय टीम पहली पारी में 242 रन बनाकर अॉल आउट हो गयी.
भारतीय टीम ने फिर से इस टेस्ट मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों ने एक बार फिर से खराब बल्लेबाजी करते हुए काफी कम रन बनाए. भारत की तरफ से पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने अर्धशतक लगाया, लेकिन इन तीनों के अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया.
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर इस टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव था और पृथ्वी शॉ ने 54 रनों की शानदार पारी खेलते हुए भारत को एक अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहें.
पृथ्वी शॉ लंच से पहले ही आउट हुए और उनका एक शानदार कैच स्लिप में टॉम लैथम ने पकड़ा. टॉम लैथम ने एक हाथ में पृथ्वी शॉ का ये शानदार कैच पकड़ा और एक महत्वपूर्ण क्षण पर ये कैच पकड़कर न्यूजीलैंड को मैच में वापस लाया.
ये कैच का वीडियो जरूर देखें:
How about this grab from Latham! pic.twitter.com/3XGwk0vuU8
— Canterbury Cricket (@CanterburyCrick) February 29, 2020