Home Cricket मिडिल ऑर्डर में हो रहा था परेशान तो ओपनर बनकर 1 साल...

मिडिल ऑर्डर में हो रहा था परेशान तो ओपनर बनकर 1 साल में ठोक डाले 11 शतक, नाम हैं तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका क्रिकेट टीम एक समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम में से एक हुआ करती थी उसका बड़ा श्रेय उनके बल्लेबाजों को जाता था जिसमे। तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज शामिल थे ।

बता दे दिलशान को उस समय विश्व के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज के रूप में भी देखा जाता था । दिलशान अपने दिल स्कूप शॉट के लिए काफी ज्यादा मशहूर थे ।

बता दे तिलकरत्ने दिलशान उन चुनंदा खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में ही शतक लगाए है । उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के तरफ 17 साल तक का क्रिकेट खेला और वो अपने देश के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे ।

वो केवल बल्ले से ही नही बल्कि कभी कभी गेंदबाजी से भी मैच बदलना का दम कम रखते थे । आज इस पोस्ट में हम आप सभी को हम पिछले दर्शक के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज में से एक तिलकरत्ने दिलशान के लाइफस्टाइल और परिवार के बारे में आपको बताने जा रहे है ।

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान का जन्म साल 14 अक्टूबर 1976 को श्रीलंका में हुआ था । बता दे उनके पिताजी मुस्लिम थे इसी कारण पहला उनका नाम मोहम्मद दिलशान रखा गया था मगर बाद में जब दिलशान के माता पिता अलग हो गए तब उन्होंने अपना नाम तिलकरत्ने दिलशान रख लिया था ।

श्रीलंका में उस समय क्रिकेट को लेकर काफी क्रेज था और वहां के बच्चे बचपन से ही क्रिकेट में ध्यान देते थे । इसी कारण दिलशान को भी बचपन से ही क्रिकेट में बहुत ज्यादा रुचि थी और उन्हे जल्द ही अपने घरेलू टीम में मौका भी मिल गया और फिर साल 1999 में उन्होंने पहली बार श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था ।

वहीं अगर हम पूर्व खिलाड़ी के लव स्टोरी के बारे में बात करे तो उन्होंने दो दो शादी की है । उन्होंने सबसे पहले निलंका वैथंगा से शादी की जिनसे उनको एक बेटा है । उनसे तलाक होने के बाद पूर्व क्रिकेटर ने मंजुला थिलिना से शादी की जिनसे उनको दो बेटे और दो बेटी है ।