Home Cricket श्रीलंका के 3 खिलाड़ियों पर उठे मैच फिक्सिंग के सवाल, आईसीसी कर...

श्रीलंका के 3 खिलाड़ियों पर उठे मैच फिक्सिंग के सवाल, आईसीसी कर रहीं हैं जांच

Three Sri Lankan cricketers under match-fixing investigation by ICC

क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का साया हमेशा रहता हैं और काफी बार खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के आरोपों के घेरे में फंस जाते हैं. आईसीसी मैच फिक्सिंग पर काफी कड़ी नजर रखती हैं और उनका एंटी करप्शन यूनिट हमेशा इसकी कड़ी जांच करता हैं.

अब श्रीलंकाई क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का साया मंडरा रहा हैं और श्रीलंका के 3 खिलाड़ियों की जांच आईसीसी कर रहीं हैं. ये 3 खिलाड़ी कौन हैं इस बारें में आईसीसी या श्रीलंकाई बोर्ड ने कोई जानकारी नहीं दी है.

Three Sri Lankan cricketers under match-fixing investigation by ICC

श्रीलंका क्रिकेट पिछले कुछ समय से काफी परेशान चल रहा हैं और मैदान पर उनकी टीम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है उस वजह से श्रीलंका बोर्ड अपने पूर्व खिलाड़ियों को बोर्ड में शामिल होने की अपील कर रहा हैं जिससे श्रीलंकाई क्रिकेट एक बार फिर से अच्छा कर सकें.

अब इन खिलाड़ियों की जांच में कोई दोषी पाया जाता हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प रहेगा, लेकिन क्रिकेट के लिए ये काफी बुरी खबर है जिससे आईसीसी काफी चिंतित हैं. अब ये कौन खिलाड़ी हैं और इनपर क्या फैसला आया हैं ये देखना दिलचस्प रहेगा.