क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का साया हमेशा रहता हैं और काफी बार खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के आरोपों के घेरे में फंस जाते हैं. आईसीसी मैच फिक्सिंग पर काफी कड़ी नजर रखती हैं और उनका एंटी करप्शन यूनिट हमेशा इसकी कड़ी जांच करता हैं.
अब श्रीलंकाई क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का साया मंडरा रहा हैं और श्रीलंका के 3 खिलाड़ियों की जांच आईसीसी कर रहीं हैं. ये 3 खिलाड़ी कौन हैं इस बारें में आईसीसी या श्रीलंकाई बोर्ड ने कोई जानकारी नहीं दी है.
श्रीलंका क्रिकेट पिछले कुछ समय से काफी परेशान चल रहा हैं और मैदान पर उनकी टीम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है उस वजह से श्रीलंका बोर्ड अपने पूर्व खिलाड़ियों को बोर्ड में शामिल होने की अपील कर रहा हैं जिससे श्रीलंकाई क्रिकेट एक बार फिर से अच्छा कर सकें.
अब इन खिलाड़ियों की जांच में कोई दोषी पाया जाता हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प रहेगा, लेकिन क्रिकेट के लिए ये काफी बुरी खबर है जिससे आईसीसी काफी चिंतित हैं. अब ये कौन खिलाड़ी हैं और इनपर क्या फैसला आया हैं ये देखना दिलचस्प रहेगा.