आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया जिसमें दिल्ली कैपिटल ने हैदराबाद को 7 रनो से करारी हार दी।
अब दिल्ली कैपिटल की इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए परेशानियां और भी बढ़ चुकी है।
और इस हार के साथ इस टूर्नामेंट में 3 टीमें ऐसी है जिनका आईपीएल 2023 से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।
पॉइंट्स टेबल पर इन तीनों टीमों के अंक भी एक समान है, जिसके चलते टीमें क्रमशः 8वे, 9वे और 10वे स्थान पर मौजूद है।
दोस्तो जिन टीमों की हम बात कर रहे है, उनके नाम दिल्ली कैपिटल, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद है। जो की सबसे आखिर में मौजूद है, जिसके चलते तीनो टीमों का टूर्नामेंट से बाहर होना तय माना जा रहा है।
आईपीएल 2023 के इस सीजन की बात करे तो कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद का सफर कुछ खास अच्छा नहीं रहा।
अब तक इस सीजन में तीनों टीमों ने 7 में से मात्र 2 मुकाबले ही अपने नाम किए है। और अब यहां से वापसी करना और अपने फार्म में वापिस आना टीमों के लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो टीम ने शुरुवात तो बेहद अच्छी की थी, लेकिन आखिर के चार मुकाबलों में हारने के चलते टीम काफी कमजोर हो गई।
वही दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद का हाल भी केकेआर टीम की तरह ही रहा। शुरुवात अच्छी करने के बाद लगातार 3 मुकाबले हाथ से गवा दिए और अब मुश्किल में फस गई। दिल्ली कैपिटल इस टूर्नामेंट में काफी लय में नजर आ रही है, लेकिन मुश्किलें इस टीम के लिए भी कम नहीं है।
सीजन के शुरुवात में दिल्ली कैपिटल को लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, हालाकि अंत के दो मैच अपने नाम करके दिल्ली ने अच्छी वापसी की है।
हालाकि अब भी दिल्ली कैपिटल को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इसी लय में चलना जरूरी है।
यही 3 टीमें ऐसी है, जो इस टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़ी है, क्योंकी बाहर होने से बचने के लिए तीनों टीमों को अपने आने वाले सभी मैच जीतने होंगे, अगर एक भी मुकाबले में टीम हारी तो टूर्नामेंट से बाहर होने तय है।
अब तक आईपीएल में 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, और फिलहाल इस समय सीएसके, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम क्रमशः पहले , दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर विराजमान है।
इन सभी टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, हालाकि सीएसके टीम के अलावा फिलहाल सभी टीमों के अंक 8 है।
जिसका मतलब साफ है, की इस साल मुकाबले बेहद मुश्किल और कठिन होने वाले है।
मजबूत टीमों की बात की जाए तो फिलहाल सीएसके और राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।