इस साल का आईपीएल सितंबर 19 से लेकर नवंबर 10 तक युएई में खेला जाएगा. आईपीएल को लेकर सबकुछ फाइनल हो गया हैं, लेकिन इसी बीच आईपीएल का मुख्य स्पॉनसर विवो ने आईपीएल के स्पॉंनसर से हटने का फैसला किया है.
विवो का आईपीएल के साथ करार उन्होंने अचानक खत्म कर दिया जिससे सभी को हैरानी हुई हैं. विवो का आईपीएल के साथ 5 सालों के लिए 2199 कऱोड का करार था जिसके तहत विवो हर साल बीसीसीआई को 440 करोड़ रुपए देता था.
पिछले कुछ समय से भारत और चीन के बीच काफी विवाद चल रहा है जिस वजह से भारत ने काफी चायनीज कंपनियों का बहिष्कार किया है और विवो भी चीन की ही कंपनी हैं जिसने अब खुद ही आईपीएल से हटने का फैसला किया है.
वैसे खबरों के मुताबिक, विवो ने ये करार अप्रैल और मई में होने वाले आईपीएल के लिए किया था, लेकिन इस साल का आईपीएल सितंबर से लेकर नवंबर के बीच होगा जिस वजह से विवो ने ये करार रद्द करने का फैसला किया है.
अब बीसीसीआई को नये स्पॉन्सर की जरूरत है जिसे जल्द ही धुंढ लिया जाएगा.