भारतीय टीम की फिल्डिंग पिछले कुछ सालों से काफी अच्छी हो गयी हैं और भारतीय टीम में एकसाथ काफी फिल्डर अच्छे आ गए हैं और जिससे दुनिया में भारतीय टीम की फिल्डिंग सबसे अच्छी मानी जाती हैं.
सुरेश रैना भी भारत के एक बड़े फिल्डर हैं और वो फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अब फिलहाल भारतीय टीम का सबसे शानदार फिल्डर कौन हैं इस बारें में बताया हैं.
सुरेश रैना ने कहां कि,” फिलहाल मेरे हिसाब से अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के सबसे शानदार फिल्डर हैं. वो कैच लेने में सबसे शानदार खिलाड़ी हैं. वो जहां भी खड़े रहते हैं वहां वो कमाल की कैच पकड़ते हैं.”
सुरेश रैना ने कहां कि,” रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे, विराट कोहली भी शानदार फिल्डर हैं, लेकिन अजिंक्य रहाणे मेरे लिए सबसे शानदार हैं. वो कैच बेहतरीन पकड़ते हैं और फिल्डिंग में डाइव भी काफी अच्छी करते हैं. उनकी बॉडी काफी अच्छे से हिलती है.”