कल आईपीएल में कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बारें में बात करते हुए एक सामान्य बात कहीं, लेकिन कुछ लोगों ने और खुद अनुष्का शर्मा ने इसका गलत मतलब निकाला और इसपर काफी विवाद हुआ.
सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कहा था कि,” लॉकडाउन की वजह से खिलाड़ियों को अभ्यास करने का कम मौका मिला और विराट कोहली के साथ भी वैसा ही हुआ है. मैंने उनके कुछ वीडियो देखें थे जिसमें वो अनुष्का शर्मा की गेंदबाजी पर अभ्यास कर रहें थे.”
इसका कुछ लोगों ने गलत मतलब निकाला और इसपर विवाद हुआ जिसमें अनुष्का शर्मा ने भी सुनील गावस्कर का विरोध किया, लेकिन अब सुनील गावस्कर को अपना बचाव करने बयान देना पड़ा हैं.
सुनील गावस्कर ने कहा कि,” मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा था, आप वो वीडियो देख सकते हैं जिसमें मैं और आकाश चोपड़ा बातचीत कर रहें थे और ऐसा कुछ भी गलत मैंने नहीं कहा. अगर कुछ लोग इसमें गलत देख रहें तो मैं कुछ नहीं कर सकता, लेकिन मैं ऐसे विषय पर कभी नहीं बोलता जो गलत हो.”
Where have I been sexist during my commentary? #SunilGavaskar breaks his silence over the controversy involving #AnushkaSharma and #ViratKohli.
Watch this #exclusive conversation with @BoriaMajumdar pic.twitter.com/9OzTbUih0B— IndiaToday (@IndiaToday) September 25, 2020