भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल हैं और लगभग सभी लोग क्रिकेट खेलते हैं और देखते हैं. भारत में भारतीय टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल काम रहता है, लेकिन कुछ खिलाड़ी इसमें सफल रहते हैं और भारत के लिए खेल लेते हैं.
कुछ खिलाड़ी 1 मैच भारत के लिए खेलने में सफल रहते हैं जिनका भाग्य अच्छा माना जाता है. अब भारत के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.
सुदीप त्यागी उत्तरप्रदेश के तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने भारत के लिए 4 वनडे और 1 टी ट्वेंटी मैच खेला हैं. सुदीप त्यागी अच्छे स्विंग गेंदबाज थे, लेकिन भारत के लिए वो सिर्फ 4 वनडे और 1 टी ट्वेंटी मैच ही खेल पाएं.
सुदीप त्यागी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. अब सुदीप त्यागी ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने संन्यास लेने की घोषणा की.
सुदीप त्यागी 33 साल के हैं और वो पिछले कुछ समय से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी नहीं खेले हैं.