ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही तीन टेस्ट मैच जीतकर एशेज सीरीज अपने नाम कर दी है.
अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच कल से शुरू हुआ. कल पहले दिन बारिश की वजह से काफी कम खेल हमें देखने को मिला, लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हमें एक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 416 रनों पर घोषित की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक लगाया और 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उस्मान ख्वाजा के अलावा स्टीव स्मिथ ने 67 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए.
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपना कोई विकेट नहीं गंवाया है. इंग्लैंड ने 13 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5 विकेट लिए और शानदार प्रदर्शन किया.
आज एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ का अंदाज काफी प्रसिद्ध हो चुका है और ट्विटर पर इसकी काफी चर्चा चल रही है. स्टीव स्मिथ अपने अजीबोगरीब बैटिंग स्टान्स के लिए जाने जाते हैं.
आज स्टिव स्मिथ ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लेग स्टंप से बाहर जा रहे गेंद को ऐसे छोड़ा जिसे देखकर सभी लोग हंसने लगे. लेग स्टंप से बाहर जा रही गेंद को स्टीव स्मिथ ने इस तरह से छोड़ा जिसे देखकर स्टूअर्ट ब्रॉड खुद हंसने लगे.
स्टीव स्मिथ की ऐसी गेंद छोड़ने पर ट्विटर पर उनके ऊपर अलग-अलग मीम्स बन रहें हैं. स्टीव स्मिथ हमेशा ऐसे अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए हमें दिखाई दिए हैं और आज भी उन्होंने अलग अंदाज में गेंद को छोड़ा.
स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के एक बेहतरीन बल्लेबाज है जिनको वर्तमान का सबसे शानदार टेस्ट बल्लेबाज कहां जाता है. स्टीव स्मिथ इस तरह से अजीब अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन उन्होंने काफी रन बनाए हैं.
Steve Smith 😂😂#Ashes #AshesTest pic.twitter.com/Dj3y59ZPYG
— CRICKET VIDEOS 🏏 (@AbdullahNeaz) January 6, 2022
A Steve Smith leave. pic.twitter.com/rU9YCzqAZQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 6, 2022