Home Cricket आईपीएल को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें

आईपीएल को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, पढ़ें

कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया गया था और अब आईपीएल 15 अप्रैल को शुरू होगा या नहीं इसपर अभी भी लोग सवाल पुछा रहें हैं.

अब सौरव गांगुली ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. सौरव गांगुली ने कहां कि,” मैं अभी कुछ नहीं कह सकता और मुझे आईपीएल होगा या नहीं इस बारें में अभी कुछ नहीं पता. हमने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित किया था और अभी तक आगें के लिए हमने कुछ सोचा नहीं हैं.”

सौरव गांगुली ने आगें कहां कि,” हम इंतजार कर रहे हैं और हालात को देख रहें हैं. हालात में अगर सुधार आया तो हम आगें की सोच सकेंगे, लेकिन ज्यादा देरी आईपीएल के लिए और भी मुश्किल साबित होगी.”

Indian government advises BCCI not to host IPL amid global pandemic

“अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम पहले से तय हो चुका हैं और उसमें बदलाव संभव नहीं और वहीं आईपीएल भी देरी से कराने में मुश्किल होगी. अब हम इंतजार के लिए और कुछ नहीं कर सकते.”

आपको बता दें की पुरे देश में लॉकडाउन किया गया हैं और पुरा देश अगले 21 दिन यानी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा जिस वजह से अब आईपीएल का होना काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा हैं.