आज महिला टी ट्वेंटी विश्वकप में वेस्टइंडीज महिला और थायलैंड महिलाओं के बीच मैच खेला गया. ये विश्वकप इतिहास में थायलैंड का पहला मैच था. थायलैंड की महिला टीम ने पहली बार विश्वकप में हिस्सा लिया हैं.
ये मैच वेस्टइंडीज ने बड़ी आसानी से जीता, लेकिन थायलैंड की महिला खिलाडियों ने सभी का दिल जीता. थायलैंड की महिला खिलाडियों ने जिस तरह से मैदान में व्यवहार किया वो काफी शानदार था.
थायलैंड की कप्तान सोरनारीन टीपोच ने मैच से पहले टॉस के वक्त वेस्टइंडीज कप्तान स्टिफानी टेलर को एक गिफ्ट दिया और ये एक शानदार क्षण था. थायलैंड महिलाओं का ये पहला विश्वकप मैच था जिस वजह से उनकी खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश थी.
थायलैंड ये मैच भले ही हार गया हो, लेकिन उनके खिलाड़ियों ने मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह शानदार प्रदर्शन किया और दिल जीता.
आप भी ये शानदार क्षण का वीडियो जरूर देखें और थायलैंड के खिलाड़ियों के इस बेहतरीन बर्ताव को जरूर देखें.
How great is this?
Thailand captain Sornnarin Tippoch had a special gift for her opposite number Stafanie Taylor at the toss 🎁🙏#WIvTHA | #T20WorldCup | #WIBoldWIBrave | #LetsGoThailand pic.twitter.com/Q38bgQtj5Q
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 22, 2020