कल आईसीसी महिला टी ट्वेंटी विश्वकप का फाइनल मैच खेला गया जिसे अॉस्ट्रेलिया ने जीतकर महिला टी ट्वेंटी विश्वकप का खिताब पांचवीं बार जीता. अॉस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को फाइनल में हराया और ये खिताब जीता.
अॉस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को शिकस्त दी और पांचवीं बार टी ट्वेंटी विश्वकप जीता. मेलबर्न में खेले गए इस फाइनल मैच में 86 हजार दर्शक मौजूद थे और अपने घर पर अपने दर्शकों के सामने अॉस्ट्रेलिया को ये कमाल की जीत हासिल हुई.
इस मैच के बाद अॉस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों ने काफी शानदार तरीके से जश्न मनाया और सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश थे. इस मैच के बाद अॉस्ट्रेलिया खिलाड़ी सोफी मोलीनैक्स ने अपने फैन को खुश किया.
सोफी मोलीनैक्स की सबसे बड़ी फैन उनसे मिलने स्टेडियम में आयी थी और सोफी मोलीनैक्स ने उसको निराश नहीं किया और उससे काफी देर तक मिलकर बातें की. ये फैन दिव्यांग थी जो सोफी मोलीनैक्स से मिलकर काफी ज्यादा खुश हुई.
ये एक अद्भुत दृश्य था जिसे देखकर सभी लोग काफी खुश हुए और उस नन्ही फैन के चेहरे पर जो खुशी थी वो काफी शानदार थी.
वीडियो देखें:
What an amazing gesture by Sophie Molineux ❤️
Australia, winners on and off the field 👏#T20WorldCup pic.twitter.com/XBLGLiR2bi
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 8, 2020