महिला प्रीमियर लीग का अभी पहला सीजन चल रहा है जहां इस बार कुल 5 टीम इस लीग में हिस्सा ले रही है और ये एक काफी बड़ा कदम है।
सभी टीम इस सीजन अपना बेस्ट देने का प्रयास कर रही है वही इसी के साथ उन्होंने एक तगड़े स्क्वाड का निर्माण भी किया था।
इसी क्रम में नीलामी के बाद रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का नाम सामने आया था जहां उनकी टीम सितारो से सजी हुई लग रही थीं।
हालांकि उनका प्रादर्शन इस टूर्नामेंट के दौरान काफी ज्यादा खराब रहा है और वो इस लीग में अभी तक एक भी मुकाबला नही जीत पाए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आरिसीबी की टीम ने अभी तक इस सीजन में 5 मुकाबले खेले है और उन्हें 5 में से 5 मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा है।
कल उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना 5वा मुकाबला हारा जहां दिल्ली ने अंतिम ओवर में 6 विकेट से ये मुकाबला जीता था।
इसी के साथ दिल्ली ने इस सीजन दूसरी बार आरिसीबी के खिलाफ जीत दर्ज की है जहां पहले मुक़ाबले में भी उन्होने 60 रन की जीत दर्ज की थी।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए अभी काफी खराब दौर चल रहा है जहां कल के मुकाबले के बाद सभी खिलाड़ियों के चेहरे उतरे हुए थे और उनके चेहरे देखने लायक थे।
हालांकि उनके फैन्स अभी उनका काफी समर्थन कर रहे है लेकिन इतनी अच्छी टीम के होने के बाद उनका खराब प्रदर्शन करना अच्छा नही लगता है।
मैच के बाद टीम की कप्तान स्मृति मंधाना भी हताश नज़र आई जहां वो ते कहते दिखी की टीम प्रायस कर रही है और वो वापसी करने का प्रयास करेंगी।
अब इस सीजन में उनके लिए मात्र 3 मुक़ाबले राह गए है और वो।इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई तो नही कर पाएंगी लेकिन बचे हुए मुकाबलो को वो जीतने का जरूर प्रायस करेगी।