महिला क्रिकेट यूं तो इस समय उतना प्रसिद्ध नही है मगर पिछले कुछ समय में महिला क्रिकेट में भी बहुत से बड़े बदलाव देखने को मिला है ।
बड़े बदलावों के घड़ी में बीसीसीआई ने अब आईपीएल के बाद वूमेंस आईपीएल का भी घोषणा कर दिया है जो इस साल से शुरू होने वाला है । इस वूमेंस आईपीएल में दुनिया भर के कई सारे सितारे खेलते हुए नजर आएंगे ।
इस साल होने वाले वूमेंस आईपीएल को लेकर कुछ दिनों पहले प्लेयर ऑक्शन आयोजित किया गया । जिसमें कई सारी खिलाड़ियों ने काफी पैसे बटोरे जिसमे से सबसे ज्यादा भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना ने बटोरी उन्हें आरसीबी टीम ने 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा । बता दे स्मृति मांधना को टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है ।
आज इस पोस्ट में हम महिला क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में से एक स्मृति मांधना की घर एवं लाइफस्टाइल के बारे में बात करने वाले है । तो आए जानते है स्मृति मांधना के बारे ..
बता दे स्मृति मांधना का जन्म मुंबई में हुआ था , वो अभी भी अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहती है । बता दे स्मृति मांधना को नेशनल क्रश भी माना जाता है । स्मृति मांधना की खूबसूरती के करोड़ो लोग दीवाना है । स्मृति मांधना अपने घर में माता पिता और भाईयो साथ रहती है ।
बता दे कुछ साल पहले ऐसे खबरे आई थी जिसमे कहा गया था स्मृति मांधना एक हीरो को डेट कर रही है मगर स्मृति ने ऐसे अफवाहों को खारिज किया था । अभी भी उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी कोई बयान नहीं दिया है ।
खबरों की मानें तो स्मृति मंधाना फेमस सिंगर पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल (Palash Muchhhal) को डेट कर रही हैं। पलाश मुच्छल भी म्यूजिक से ही जुड़े हुए हैं।
कुछ वक्त पहले पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पलाश के हाथ में SM18 नाम का टैटू है। स्मृति मंधाना का जर्सी नंबर 18 ही है। इसके अलावा स्मृति मंधाना को कई बार पलाश मुच्छल के साथ देखा भी जा चुका है।
2013 में भारतीय महिला टीम के लिए डेब्यू करने के बाद स्मृति मांधना इस समय तक कुल 4 टेस्ट , 77 वनडे और 112 टी20 मुकाबले खेल चुकी है । वो इस समय महिला क्रिकेट की सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में से एक है । इस समय वो आईसीसी रैंकिंग में टी20i फॉर्मेट में तीसरे स्थान पर है वहीं वनडे रैंकिंग में भी वो टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल है ।