क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर को सबसे महान खिलाड़ी माना जाता हैं और उनको क्रिकेट का भगवान माना जाता है तो वहीं अंपायरिंग की बात करें तो सायमन टौफेल को क्रिकेट इतिहास का सबसे शानदार अंपायर माना जाता है.
सायमन टौफेल ने साल 2007 में सचिन तेंदुलकर को ग़लत आउट दिया था और उसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. सायमन टौफेल के फैसले की तब इतनी आलोचना हुई थी की सचिन तेंदुलकर से उन्होंने माफी मांगी थी.
सायमन टौफेल ने अब उस बात की याद करते हुए कहां कि,” मुझे तब काफी दुःख हुआ था जब मैंने सचिन तेंदुलकर को ग़लत आउट दिया था. मुझे पता था की मैंने गलती की है और उस वजह से मैंने कोई अखबार भी नहीं पड़ा था.”
फिर मुझे लगा की सचिन तेंदुलकर मुझे आकर कुछ बोलेंगे, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने मुझे ऐसा कुछ नहीं बोला और कहां कि, तु परेशान मत होना और गलती इंसान से होती है.
सचिन तेंदुलकर ने जो बात मुझे कहीं वो मैं कभी नहीं भूल सकता.