भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी बॉर्डर गावस्कर सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मैदान में खेला जा रहा है।
इस मुकाबला का आज दूसरा दिन था जहां अभी तक पिच बैटिंग के लिए अनुकूल नज़र आ रही है और भारत कल के दिन अच्छी बल्लेबाज़ी करने का प्रायस करेगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी कड़ते हुए 480 रन बना दिए है और टीम ने एक अच्छी स्तिथि बना ली है और मैच में उनकी काफी अच्छी पकड़ है।
इस मुक़ाबले में अभी हमे एक काफी अनोखी चीज देखने को मिली है जहां शुभमन गिल ने अभी गेंद मैदान से बाहर मार दी है।
ये घटना भारत के पारी के 10वे ओवर के तीसरी गेंद की जहां शुभमन गिल ने नाथन लायन की ओवर पिच गेंद को काफी दूर मार दिया।
इसके बाद गेंद ही घूम हो गयी थी जहां किसी को गेंद नही मिल रही थी। इसी कारण काफी समय तक गेंद नही मिलने के कारण काफी ज्यादा समय व्यर्थ हो गया था।
Watch Dedication of a viewer towards Test Cricket in finding the ball and Enjoyment on his face when he got the ball ❤️ #INDvAUS #INDvsAUSTest #BGT23 pic.twitter.com/babqYukExe
— Verot Choli (@VerotCholi) March 10, 2023
हालांकि एक फैन ने वहां पर छलांग लगाई कर इसी कारण उन्हें गेंद भी मिली जिसके बाद उनकी खुशी देखने लायक थी।
उन्होंने वापिस गेंद ढूंढने के बाद ही गेंद को वापिस भेज दिया जिस कारण फिर से खेल शरू हो पाया और उस दिन के बचे हुए 4 गेंद पूरे हो गए।
इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक ज्यादाहै और उन्होंने 180 रन की पारी खेली है जिस कारण ही ऑस्ट्रेलिया इतना रन बना पाई।
वही इसी के साथ कैमरून ग्रीन ने भी आज अपने कैरियर के पहला शतक जड़ा है जहां उन्होंने 104 रन बनाए है और उन्होंने ख्वाजा के साथ इस सीरीज का सबसे बड़ा साझेदारी किया था
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुक़ाबले में रवि अश्विन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की जहां उन्होंने आज अपने कैरियर का 32वा 5 विकेट हॉल निकाला था।