Home Cricket वीडियो : श्रेयस अय्यर बने टीम इंडिया की हार की वजह, ‘रैसी...

वीडियो : श्रेयस अय्यर बने टीम इंडिया की हार की वजह, ‘रैसी वैन डेर डूसन’ का कैच नही मैच छोड़ा !

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ हो चुका है । आज दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम पर इस सीरीज का पहला मैच खेला गया ।

आपको बता दे इस मैच को साउथ अफ्रीका की टीम ने डेविड मिलर और रस्सी दुस्सेन के शानदार पारियों के मदद से 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया और मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली ।

आपको बता दे आज टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान बावूमा ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए निमंत्रण किया । पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने ईशान किशन के सर्वाधिक 76 रनो की पारी के मदद से अपने निर्धारित 20 ओवरों में 211 रन बनाए ।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने अंत में आतिशी पारी खेली । लक्ष्य का पीछा करने आई साउथ अफ्रीका की टीम की शुरूवात अच्छी नहीं रही और अपने पहले 3 विकेट 10ओवर के अंदर ही गवा दिया और

जिसके बाद क्रीज पर डेविड मिलर और रस्सी वन दुस्सेन मौजूद थे। आपको बता दे दक्षिण अफ्रीका के पारी के 15वे ओवर के दौरान आवेश खान गेंदबाजी करने आए ।

इस ओवर के दूसरे गेंद पर रस्सी वन दुस्सेन ने आवेश खान के गेंद पर शॉट सीधा श्रेयस अय्यर के हाथ में खेला बैठा। मगर गेंद श्रेयस अय्यर के हाथ से निकल गई और दुस्सेन को जीवन दान मिल गया ।

आपको बता दे इस जीवनदान का दुस्सेन ने भरपूर फायदा उठाया और उन्होंने अगले 15 गेंदों में 45 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी । उन्होंने 46 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों के मदद से नाबाद 75 रनों की पारी खेली ।