भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल कटक के बाराबाती स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला गया । इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।
पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर के सर्वाधिक 40 रनो की पारी और अंत में दिनेश कार्तिक के नाबाद 21 गेंदों में 31 रनो के पारी के मदद से अपने 20 निधारित 20 ओवरों में 148 रन बनाए ।
साउथ अफ्रीका के तरफ से नॉर्टजे ने 2 विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने आई साउथ अफ्रीका की टीम क्विंटन डि कॉक के बदले टीम में शामिल किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज क्लासेन के अर्धशतक के मदद से 10 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपना नाम कर लिया।
इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली ।
यूं तो अपने श्रेयस अय्यर को हमेशा बल्लेबाज़ी और फील्डिंग करते हुए ही देखा होगा मगर कल उन्होंने भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी भी किया ।
जब अंतिम दो ओवरों में साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 2 रनो की जरूरत थी तब ऋषभ पंत ने गेंद श्रेयस अय्यर के हाथों थमा दी ।
श्रेयस अय्यर की पहली गेंद बल्लेबाज समझ नही पाए , दूसरे गेंद में दो रन लेकर साउथ अफ्रीका जीत हासिल कर ली ।
एक और शानदार हार
— Abhishek Vijay (Anchor@News18) (@Abhi_newsanchor) June 12, 2022
Miller
Bhuvi
Harshal Patel
Hardik Pandya
Pretorius
Bumrah
Avesh
Chahal
Pant
Iyer
Ishan kishan#INDvsSA #INDvSA #SAvsIND #SAvIND #IPL2022 pic.twitter.com/L5xppSrSZ4
आपको बता दे आईपीएल से पहले हुए श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज में भी श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी करने का मौका मिला था ।