शोएब अख्तर पाकिस्तान के सुपरस्टार गेंदबाज़ों में से एकही जहां उन्होंने काफी सारे मुकाबले जिताए है और वो काफी तेज गेंदबाजी किया करते थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस के रूप से जाना जाता है जहाँ उन्होंने काफी बल्लेबाजो को परेशान किया है।
शोएब अख्तर ने काफी बल्लेबाजो को उनकी गति से बीट किया था और वो एक काफी खतरनाक गेंदबाज़ है और काफी बल्लेबाज़ उनसे डरते है।
उनके पर्सनल जीवन के बारे में बात करे तो उन्होजे अपने से एक 17 साल चोटी लड़की से शादी की थी और वो काफी ज्यादा चर्चित जोड़ी रहे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनकी पत्नी का नाम रुबन खान है जहां वो एक पख्तूनख्वा के मुस्लिम परिवार से आती है।
दोनो ने हाल ही में शादी की है जहां अख्तर शादी के वक़्त 38 साल के थे लेकिन उनकी बीवी को ज्यादा पुब्लिक में नही देखा जाता है।
शोएब अख्तर कहड़ भी अपनी पत्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नही करते है और चीजे काफी ज्यादा प्राइवेट रखते है।
उन दोनों ने काफी कम दोस्तो और रिश्तेदारों के बीच ही शादी की थी और किसी भी को उनके शादी के बारे में ज्यादा जानकारी नही थी।
उनके नाम सबसे तेज़ गेंद डालने का रिकॉर्ड है जहाँ उन्होंने 162 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार की गेंद डाली थी और उन्होंने इस गेंद से सभी को चौका दिया था।
उनके कैरियर की बात की जाए तो उन्होंने 46 टेस्ट मुकाबले खेले है जहां उन्होंने 25 की औसत से 178 विकेट चटकाए थे।
इसी के साथ इन्होंने पाकिस्तान के तरफ से 163 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेले है जहां उन्होंने वनडे मुकाबले में 247 विकेट चटकाए थे वही टी20 में 19 विकेट चटकाए थे।