हमारी भारतीय टीम में बहुत से दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है, इनमे से कई खिलाड़ी काफी मजेदार भी है। जिनमे से एक भारतीय टीम के अपनी शिखर धवन है। जो की सोशल मीडिया में काफी एक्टिव पाए जाते है। अक्सर हमने देखा है, की शिखर धवन सोशल मीडिया पर मेमस और रील्स बनाकर अपने फैंस को हंसाते रहते है। लेकिन ऐसा करते हुए, शिखर रुके नहीं बल्कि अब वे फिल्मों में आने के लिए भी पूरी तरह तैयार है। दरअसल रिपोर्ट्स में ये खबर सामने आई है, की पंजाब किंग्स के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते है।
रिपोर्ट के अनुसार सामने आया है, की इस बल्लेबाज अपनी शूटिंग खत्म कर ली है, और बाकी खबरों को जानबूझ कर सभी से छुपाकर रखा गया है। वही खबरों के मुताबिक ये भी सामने आया है, की शिखर धवन फिल्म में कैमियो रोल नहीं बल्कि अहम भूमिका निभाते नजर आयेगे। सूत्रों के अनुसार बताया गया, की शिखर हमेशा अभिनेताओं को सम्मान देते है। और जब उन्हें इस रोल लिए कहा गया, तो शिखर खुशी खुशी इस रोल को करने तैयार हो गए है। फिल्म निर्माताओं को लगा की शिखर इस रोल के लिए काफी सही होगे। और कुछ महीने पहले वे शिखर के पास पहुंचे। बताना चाहेंगे, की फिल्म में शिखर का किरदार काफी बड़ा है, ये कोई कैमियो रोल नहीं है।
उनका किरदार फिल्म के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है। ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है। वही अगर शिखर धवन के इस साल आईपीएल के प्रदर्शन की बात की जाए तो वे मैदान में कमाल की भूमिका निभा रहे है। इस साल के आईपीएल में शिखर धवन ने लगभग 13 मैचों में 122.74 की स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाए है। इन रनो में 3 अर्धशतक भी शामिल है।
वही अगर इनके टीम पंजाब किंग्स की बात करे, तो टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। और टीम का प्लेऑफ में जाना भी लगभग काफी कम है। पंजाब की टीम इस साल 13 मैचों में 6 बार जीती है, और अंकतालिका में सातवे स्थान पर विराजमान है। अब तक के आईपीएल में गुजरात टाइटंस एकमात्र ऐसी टीम है, जो प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वही राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स दूसरे तीसरे स्थान पर मौजूद है।
आईपीएल के इतिहास में सफल बल्लेबाज की बात करे, तो विराट के बाद शिखर दूसरे ऐसे खिलाड़ी है, जो आईपीएल में सफल बल्लेबाज रहे है। इतना ही नहीं बल्कि आईपीएल 2022 में शिखर धवन पहले ऐसे खिलाड़ी थे जो मेगा ऑक्शन में सबसे पहले खरीदे गए। शिखर धवन को उनकी टीम पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रूपये में अपने साथ शामिल किया था। वही आईपीएल के पिछले सीजन में शिखर धवन दिल्ली कैपिटल का हिस्सा थे।