भारत और वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीमों के बीच इन दिनों वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमे सभी भारतीय खिलाड़ियों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया।
इन्ही में से एक खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर भी रहे जिन्होंने इस सीरीज में बेहद शानदार तरीके से गेंदबाजी करते हुए हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
भारतीय टीम के ऑलराउंडर और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने वनडे सीरीज के तीनो मैचों में गेदबाजी करते हुए कुल 8 विकेट अपने नाम किए।
शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी के सामने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज बेबस नजर आए। वही इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने विंडीज टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ते हुए मात्र 37 रन खर्च किए और 4 विकेट अपने खाते में डाले। ये प्रदर्शन शार्दुल ठाकुर के कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के न होने पर शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से जो कमाल दिखाया है, ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है।
अपने इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान शार्दुल ठाकुर ने अपने बयान से अपने फैंस का दिल भी जीत लिया है। जिसमे उन्होंने कहा, की उनका मकसद हमेशा टीम को जीत दिलाने का ही रहता है, कभी उन्होंने टीम में अपनी जगह को लेकर प्रदर्शन नहीं किया।
पोस्ट मैच प्रेजेन्टेशन के दौरान शार्दुल ठाकुर ने कहा, की मैं इस सीरीज में 8 विकेट हासिल करने से बेहद खुश हूं। एक क्रिकेटर के तौर पर मैंने इसका बहुत इंतजार किया। लेकिन आप कभी अच्छा प्रदर्शन करते है, तो कभी नहीं।
मैं कोई भी सीरीज खेलता हूं तो मुझे उससे आत्मविश्वास मिलता है, और मैं उसे खेलकर अनुभव प्राप्त करता हूं। आगे शार्दुल ठाकुर ने कहा, की मैं कभी ये सोचकर अच्छा नहीं खेलता की मुझे टीम में अपनी जगह पक्की करनी है, क्योंकि मैं खेल को इस सोच के साथ नही खेल सकता। मैं इस तरह का खिलाड़ी नहीं हूं।
अगर मैं वर्ल्ड कप स्क्वाड मैं शामिल नहीं हुआ तो इसमें मैं कुछ नही कर सकता क्योंकि ये फैसला उनका है। मैं बस हमेशा टीम के अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोचता हूं।
जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, की साल 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से शार्दुल ठाकुर कुल 52 विकेट चटका चुके है। इस दौरान उन्होंने कहा, की उन्हें लगता है, की उन्होंने एक भी सीरीज नही खेली।
मेरा मतलब है, की मैं घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ टीम में शामिल नहीं था। मुझे नहीं पता की मुझे तब क्यों नहीं चुना गया, लेकिन मैं इसका हिस्सा रहा हूं।
मुझे लगता है, की टीम को मुझसे कुछ उम्मीदें है, तभी मुझे टीम में रखा गया है, जब भी मुझे खेलने का मौका मिलेगा मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूंगा।